PPU UG Vocational Admission 2024
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में UG Vocational Course के लिए आवेदन शुरू, जाने कब तक आखिरी डेट
PPU UG Vocational Admission 2024: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जो उम्मीदवार वोकेशनल कोर्स करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी की बातें यह है कि PPU UG Vocational Course की तिथि जारी कर दिया गया है। 08 अगस्त 2024 से PPU UG Vocational Course के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। और 18 अगस्त 2024 तक ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें Admission करने के लिए उम्मीदवारों के पास योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
UG Vocational Admission Course के लिए महत्वपूर्ण तिथि, योग्यता, दस्तावेज, और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दिए गए आर्टिकल में विस्तार रूप से बताया गया है। और साथ ही, मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख और कक्षाओं के आरंभ करने की तिथि को नीचे बतया गया है। और उम्मीदवारों से अनुरोध है कि PPU UG Vocational Admission लेने से पहले हमारे इस Official Website को एक बार जरूर पढ़ लेंगे। ताकि PPU UG Vocational Admission लेने में आपको किसी भी प्रकार से समस्या की परेशानी नहीं होगी।
इन्हें भी पढ़ें:-
Bihar Udyami Yojna 2024 Last Date Extended
PPU UG Vocational Admission 2024 Short Information
विश्वविद्यालय का नाम | पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU), पटना |
कोर्स का नाम | यूजी वोकेशनल कोर्सेज |
Session | 2024-2027 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | कैटेगरी के अनुसार |
Official Website | https://ppup.ac.in/ |
PPU UG Vocational Admission 2024 Important Dates
PPU UG Vocational Admission 2024: जो उम्मीदवार PPU UG Vocational Course मे एडमिशन लेना चाहते हैं तो उनको पता होना चाहिए कि कब तक मेरिट लिस्ट जारी होगी और कितने दिनों तक ऑनलाइन आवेदन चलेगी। इन सभी की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में विस्तार रूप से बताया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल को एक बार जरूर देख लेंगे।
PPU UG Vocational Course मे ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 8 अगस्त 2024 |
PPU UG Vocational Course मे ऑनलाइन समाप्त होने की तिथि | 18 अगस्त 2024 |
प्रथम मेरिट लिस्ट की घोषणा | 17 अगस्त 2024 |
प्रथम मेरिट लिस्ट पर प्रवेश की अंतिम तिथि | 24 अगस्त 2024 |
द्वितीय मेरिट लिस्ट की घोषणा | 25 अगस्त 2024 |
द्वितीय मेरिट लिस्ट पर प्रवेश की अंतिम तिथि | 29 अगस्त 2024 |
तृतीय मेरिट लिस्ट की घोषणा | 30 अगस्त 2024 |
तृतीय मेरिट लिस्ट पर प्रवेश की अंतिम तिथि | 04 सितंबर 2024 |
PPU UG Vocational Course के लिए कक्षाओं की शुरुआत | 05 सितंबर 2024 |
PPU UG Vocational Admission 2024- क्या शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।
PPU UG Vocational Admission 2024: जो उम्मीदवार PPU UG Vocational Course में Admission लेना चाहते हैं। तो उन उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए टेबल में आवश्यक योग्यता बताया गया है।
Course Name | BCA/B>SC/IT | BBA/BASPM | BEWM | Bio.Tech/ BIMB / BIOCHM / BIOINFO |
Required Eligibility | 10+2 / I.Sc / I.Com / I.A / Diploma / ITI में से कोई भी उत्तीर्ण हो, जिसमें गणित अनिवार्य विषय के रूप में शामिल हो, और कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक प्राप्त किए हों। | 10+2 / I.Sc / I.Com / I.A / Diploma / ITI (इसके अतिरिक्त, बीएसईबी पटना से 45% अंक प्राप्त करके हिंदी और अंग्रेजी की 100 अंकों की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, और कुल मिलाकर कम से कम 45% अंक प्राप्त करने होंगे। | 10+2 (I.Sc) में गणित/बायोलॉजी के साथ कम से कम 45% अंक। | 10+2 (I.Sc) में Biology के साथ कम से कम 45% अंक। |
PPU UG Vocational Admission 2024- आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
PPU UG Vocational Admission 2024: जो उम्मीदवार PPU UG Vocational Course में Admission लेने का सपना देख रहे थे तो उन्हें पता होना चाहिए कि इसमें कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो नीचे इस प्रकार बताया गया है।
8 पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदक का आधार कार्ड
10वीं कक्षा का अंकपत्र और प्रमाणपत्र
12वीं कक्षा का अंकपत्र और प्रमाणपत्र
चरित्र प्रमाणपत्र
प्रोविजनल सर्टिफिकेट
जाति प्रमाणपत्र (यदि जरूरी हो)
दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि जरूरी हो)
चालू मोबाइल नंबर
PPU UG Vocational Admission 2024- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PPU UG Vocational Admission 2024: 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए PPU UG Vocational कोर्स में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पालन करते हुए खुद से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए Google पर जाकर Subhinfo.com को Search करें।
- Subhinfo.com को Search करने के बाद PPU UG Vocational Admission 2024 पर जाकर क्लिक करें।
- PPU UG Vocational Admission 2024 खुलने के बाद उसमें Official Website का लिंक को जाकर खोलें।
- फिर उसके बाद होमपेज पर Admission Portal लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद Admission Application Formमें सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरे।
- फिर उसमें मांगी गई सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद कैटिगरीयो के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
- Submit होने के बाद आपको रसीद मिल जाएगा। जी से आप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेंगे।
Important Links
Home Page | Click here |
Official Website | Click here |
Admission Portal | Click here |
Whatsapp Group | Click here |
Telegram Group | Click here |
Frequently Asked Questions
Q. पीपीयू एडमिशन 2024 की लास्ट डेट क्या है?
Ans. पीपीयू एडमिशन 2024 की लास्ट 18 अगस्त 2024 तक की गई है।
Q.मैं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की अपनी मेरिट सूची कैसे देख सकता हूं?
Ans.पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मेरिट सूची देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर उसके बाद होम पेज में जाकर ऐडमिशन पोर्टल सेक्शन पर लॉगिन करके क्लिक करना है फिर उसके बाद आप अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करके लोगों कर देना है।