PTET 4th Waiting List 2024 | राजस्थान पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट जारी, यहां से करें चेक

PTET 4th Waiting List 2024

राजस्थान पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट जारी, यहां से करें चेक

PTET 4th Waiting List 2024: राजस्थान पीटीईटी के अंतर्गत चौथी वेटिंग लिस्ट 5 अक्टूबर 2024 को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई है। इसमें विद्यार्थी अपना नाम और कॉलेज अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सीटों को भरने और अधिकतम विद्यार्थीयों को B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने के लिए 2-वर्षीय बीएड और 4-वर्षीय बीए, बीएससी बीएड कार्यक्रमों की चौथी प्रतीक्षा सूची जारी की गई है।

PTET 4th Waiting List 2024
PTET 4th Waiting List 2024 subhinfo.com

इस सूची के जारी होने के बाद विद्यार्थी 9 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें 10 अक्टूबर 2024 तक अपने संबंधित कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। अब तक 2-वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में 99.08% सीटें और 4-वर्षीय बीए-बीएड में 95.75% सीटें भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थीयों के हित को ध्यान में रखते हुए खाली बची सीटों के लिए यह चौथी सूची जारी की है, ताकि और अधिक विद्यार्थीयों को बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिल सके।

PTET 4th Waiting List 2024 Short Information

परीक्षा आयोजन  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा
परीक्षा का नाम पीटीईटी प्रवेश परीक्षा
कोर्स का नाम 2 वर्ष और 4 वर्ष बीएड
पीटीईटी कॉलेज फीस रु. 22,000/-
कॉलेज स्थान राजस्थान
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2024
कॉलेज रिपोर्टिंग अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024
पीटीईटी चौथी प्रतीक्षा सूची तिथि 5 अक्टूबर 2024
Official Webste https://ptetvmou2024.com

PTET 4th Waiting List 2024 Latest News

PTET 4th Waiting List 2024: यदि कोई उम्मीदवार आवंटित कॉलेज में समय पर रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसे B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पीटीईटी की चौथी वेटिंग लिस्ट 6736 खाली सीटों पर प्रवेश के लिए जारी की गई है, जिसमें 14980 विद्यार्थीयों को कॉलेज अलॉट किया गया है। दूसरे राउंड की काउंसलिंग की इस चौथी वेटिंग लिस्ट में 942 कॉलेजों की कुल 1,07,630 सीटों में से 1,06,649 सीटों पर पहले ही प्रवेश दिया जा चुका है। अब केवल 996 सीटें खाली हैं।

चार वर्षीय बीए-बीएड में 22975 सीटों में से 21907 सीटें भर चुकी हैं, लेकिन अभी भी 1118 सीटें खाली हैं। वहीं बीएससी-बीएड में कुल 21332 सीटों में से 16306 सीटों पर प्रवेश हो चुका है, और अब भी 4622 सीटें खाली हैं। इन सीटों के लिए 5 अक्टूबर 2024 को 4622 सीटों पर प्रवेश के लिए तीन गुना उम्मीदवारों (13866) की वेटिंग लिस्ट जारी की गई है।

PTET 4th Waiting List 2024 Kaise Check Karen

PTET 4th Waiting List 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 की चौथी वेटिंग लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान पीटीईटी की Official Website पर जाएं।
  • होमपेज पर B.Ed 2 Year Course या B.Ed 4 Year Course में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद Print Allotment Letter विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, जन्मतिथि और पेमेंट विकल्प चुनकर Login पर क्लिक करना होगा।
  • Login करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पीटीईटी चौथी वेटिंग लिस्ट से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • फिर उसके बाद इसका Print Out निकाल लेंगे।

Important Links

Home Page Click here
2nd Year PTET 4th Waiting List Check Click here
 4 Year PTET 4th Waiting List Check Click here
PTET B.A B.ED 4th Waiting List Check Click here
PTET BSc B.ED 4th Waiting List Check
Click here
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

 

Leave a Comment