Raliway Clerk Vacancy 2024 | रेलवे क्लब भर्ती के 4177 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करने की तिथि 14 सितंबर से

Raliway Clerk Vacancy 2024

रेलवे क्लब भर्ती के 4177 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करने की तिथि 14 सितंबर से

Raliway Clerk Vacancy 2024: भारतीय रेलवे ने रेलवे क्लर्क की नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जो नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। इस भर्ती के तहत लगभग 4177 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रेलवे क्लर्क भर्ती के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार, जिन्होंने कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदन कर सकते हैं।

Raliway Clerk Vacancy 2024
Raliway Clerk Vacancy 2024 subhinfo.com

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे, और देश के किसी भी राज्य के पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रेलवे क्लर्क भर्ती 2024 की अधिसूचना 10 सितंबर 2024 को जारी की गई थी, और आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 तक रखा गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि, योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, और अन्य संबंधित जानकारी अधिसूचना में दी गई है। इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, और आवेदन करने के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

जाने इस आर्टिकल के फायदे

Raliway Clerk Vacancy 2024  Short Information

संगठन का नाम Indian Railway Department
पद का नाम Clerk
पदों की संख्या 4177 पद
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन करने की तिथि 14 सितंबर 2024
अंतिम तिथि  13 अक्टूबर 2024
नौकरी का स्थान पूरे भारत में
वेतन Rs.19,000 – 63400  रुपये
Official Website https://indianrailways.gov.in/

Raliway Clerk Vacancy 2024  Post Details

Name Of Post No. Of Post
Senior Clerk cum Typist 732
Commercial cum Ticket Clerk 2022
Account Clerk Cum Typist 361
Junior Clerk Cum Typist 990
Trains Clerk 72
Total 4177

Raliway Clerk Vacancy 2024 Application Fees

Raliway Clerk Vacancy 2024: रेलवे क्लर्क वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। और अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और उम्मीदवारों अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। आवेदक इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि।

Category Application Fees
GEN/OBC/EWS ₹500
SC/ST/OBC/MBC/ ₹250

Raliway Clerk Vacancy 2024 Age Limit

Raliway Clerk Vacancy 2024: रेलवे क्लर्क वैकेंसी 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी, और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

पद का नाम न्यूनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा
Clerk 18 वर्ष 40 वर्ष

Raliway Clerk Vacancy 2024 Qualification

Senior Clerk cum Typist स्नातक पास + टाइपिंग नॉलेज
Commercial cum Ticket Clerk 12th + टाइपिंग नॉलेज
Account Clerk Cum Typist 12th+ टाइपिंग नॉलेज
Junior Clerk Cum Typist 12th+ टाइपिंग नॉलेज
Trains Clerk 12th+ टाइपिंग नॉलेज

Raliway Clerk Vacancy 2024 Selection Process

Raliway Clerk Vacancy 2024: रेलवे क्लब भर्ती 2024 में‌ जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी चरणों से गुजरना पड़ता है जो नीचे इस प्रकार बताया गया है।

  • Written Exam (CBT)
  • Skill Test
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Raliway Clerk Vacancy 2024 Important Document

Raliway Clerk Vacancy 2024: रेलवे क्लब भर्ती 2024  में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप सभी उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी

How To Apply Raliway Clerk Vacancy 2024

Raliway Clerk Vacancy 2024: रेलवे क्लब भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी स्टेप बाय स्टेप तरीके को पढ़कर खुद से आवेदन करें। अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार से समस्या आ रही है तो आप मुझे कमेंट की जरिए से आप आसानी से बता सकते हैं।

  • सबसे पहले भारतीय रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अगले पेज पर, उस सर्कल का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • चुने गए सर्कल के होमपेज पर फिर से Recruitment सेक्शन में जाएं और RRB Clerk Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र खुल जाएगा, उसमें सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और आगे बढ़ें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों, पासपोर्ट आकार की फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • और अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Important Links

Home Page Click here
PDF Download  Click here
Apply Online Click here
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions 

Q. 2024 में रेलवे क्लर्क रिक्ति का वेतन क्या है?

Ans. 2024 में रेलवे क्लर्क रिक्ति का वेतन ₹19000 से₹63400 तक मिलती है।

 

Leave a Comment