Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 | आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024

आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें की 1376 पदों को भरने के लिए आयोजन किया गया है। जो उम्मीदवार Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए कई महीनो से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। देश के किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार  17 अगस्त 2024 से Offical Website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन खुद से भी कर सकते हैं। और इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक रखी गई है।

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024
Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 subhinfo.com 

Raliway Paramedical Staff Vacancy में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को Raliway Paramedical Staff Vacancy की जानकारी जैसे में आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथि और आयु सीमा की जानकारी के लिए आप सभी उम्मीदवारों को मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। ताकि आवेदन करने में आपको किसी भी प्रकार से समस्या ना हो।

इन्हें भी पढ़ें:-

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 Short Information

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए टेबल में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है। उम्मीदवार एक नजर जरूर देख लेंगे।

Recruitment Organization Railway Recruitment Board (RRB)
Name of Post Paramedical Staff (Various Posts)
Apply Mode Online
No. Of Post 1376
Job Location All India
Salary Rs.19,900- 44,900/-
Apply Date 17 Aug 2024
Last Date 16 Sep 2024
Offical Website indianrailways.gov.in

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Notification

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 5 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे की कुल पदों की संख्या 1376 पद दिए गए हैं। इस भर्ती में जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक रखी की गई है। रेलवे के द्वारा आयोजित करवाई जा रही भर्ती में चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न पद शामिल हैं, जिनमें आहार विशेषज्ञ, नर्सिंग अधीक्षक, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III, लैब अधीक्षक ग्रेड III, परफ्यूज़निस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II शामिल हैं। Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 मे उमीदवारों को इनमें से किसी भी एक पद को चयनित पाने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू और पाद के अनुसार स्किल टेस्ट करना होगा।

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Post Details

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पैरामेडिकल के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की संख्या जारी कर दी गई है। जिसमे की कुल 1376 रिक्तियां हैं। विभिन्न श्रेणी के अनुसार निर्धारित रिक्तियां की संख्या की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

Post Name Vacancy
Dietician 05
Nursing Superintendent 713
Audiologist & Speech Therapist 04
Clinical Psychologist 07
Dental Hygienist 03
Dialysis Technician 20
Health & Malaria Inspector Gr III 126
Lab Superintendent Gr III 27
Perfusionist 02
Physiotherapist Grade II 20
Occupational Therapist 02
Cath Lab Technician 02
Pharmacist (Entry Grade) 246
Radiographer X-Ray Technician 64
Speech Therapist 01
Cardiac Technician 04
Optometrist 04
ECG Technician 13
Lab Assistant Grade II 94
Field Worker 19
Total Posts 1376

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Age Limit

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। और सरकारी नियमों के अनुसार Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।

Post Name Age Limit
Dietician 18 to 33 years
Staff Nurse 20 to 40 years
Dental Hygienist 18 to 33 years
Dialysis Technician 20 to 33 years
Extension Educator 22 to 35 years
Optometrist 18 to 33 years
Perfusionist 21 to 40 years
Physiotherapist 18 to 33 years
Radiographer 19 to 33 years
Speech Therapist 18 to 33 years
ECG Technician 18 to 33 years
Lady Health Visitor 18 to 30 years
Lab Assistant Grade II 18 to 33 years
Pharmacist Grade III 20 to 35 years
Health and Malaria Inspector Grade III 18 to 33 years

Railway Paramedical Staff Monthly Salary 2024

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 19,900 रुपये से अधिकतम 44,900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पद अनुसार निर्धारित मासिक वेतन की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

Name Of Post Monthly Salary
Dietician Rs.44,900/-
Nursing Superintendent Rs.44,900/-
Audiologist & Speech Therapist Rs.35,400/-
Clinical Psychologist Rs.35,400/-
Dental Hygienist Rs.35,400/-
Dialysis Technician Rs.35,400/-
Health & Malaria Inspector Gr III Rs.35,400/-
Lab Superintendent Gr III Rs.35,400/-
Perfusionist Rs.35,400/-
Physiotherapist Grade II Rs.35,400/-
Occupational Therapist Rs.35,400/-
Cath Lab Technician Rs.35,400/-
Pharmacist Grade III Rs.29,200/-
Radiographer X-Ray Technician Rs.29,200/-
Speech Therapist Rs.29,200/-
Cardiac Technician Rs.25,500/-
Optometrist Rs.25,500/-
ECG Technician Rs.25,500/-
Lab Assistant Grade II Rs.21,700/-
Field Worker Rs.19,900/-

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Education Qualification

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में आवेदन करने वाले विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए तारिका में बताया गया है।

Post  Educational Qualification
Dietician B.SC (Science) with PG Diploma in Dietetics (1 year) + 3 months internship OR B.SC Home Science + M.SC Home Science (Food and Nutrition)
Staff Nurse B.SC Nursing OR Certificate as Registered Nurse and Midwife with 3 years course in General Nursing and Midwifery
Dental Hygienist Degree in Science (Biology) OR Diploma/Certificate Course (2 years) in Dental Hygiene + 2 years experience as Dentist
Dialysis Technician B.SC with diploma in Haemodialysis + 2 years experience
Extension Educator Graduation in Social Work/Sociology/Community  Education + 2 years diploma in Health  Education
Optometrist B.SC in Optometry OR Diploma in Ophthalmic Technician (3 to 4 years) + Council registration
Perfusionist B.SC with Diploma in Perfusion Technology OR B.SC + 3 years experience as Cardiopulmonary Pump Technician
Physiotherapist Bachelor’s Degree in Physiotherapy + 2 years practical experience in Physiotherapy from a Government/Private Hospital with at least one hundred beds
Radiographer 12th with Physics and Chemistry OR Diploma in Radiography/X-Ray Technician (2 years) OR Science graduates with Diploma in Radiography (preferred)
Speech Therapist B.SC in Speech Therapy + 2 years experience OR Diploma in Speech Therapy (2 years) + 3 years experience
ECG Technician 12th/Graduation in Science + Certificate/Diploma in ECG Laboratory Technology (1 to 2 years) + 1 year experience
Lady Health Visitor B.SC in Nursing OR Certificate in Lady Health Visitor (1 year) with 1 year experience
Lab Assistant Grade II 12th with Science (Physics and Chemistry) OR Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
Pharmacist Grade III 12th in Science OR Diploma in Pharmacy OR Bachelor in Pharmacy (B.Pharma)
Health and Malaria Inspector Grade III B.SC in Medical Technology (Laboratory) OR Equivalent OR B.Sc in Biochemistry/Microbiology/Life Science (Non-Medical) + Diploma in Medical Lab Technology (DMLT)

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Important Document

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: पैरामेडिकल स्टाफ में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने चाहिए। अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक दस्तावेज नहीं होने के कारण आप रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के लिए इच्छुक नहीं होंगे।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Application Fees

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। जो नीचे दिए गए टेबल मे बताया गया है।

Category  Amount 
General / Other Backward Class ₹500
SC / ST / Ex-Servicemen / PwBDs / Female / Transgender / Minorities / Economically Backward Class ₹250

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Exam Pattern

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा 2024 मे 100 अंकों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जिसमे की प्रत्येक प्रश्न का अंक ०1 निर्धारित की गई है। और इस परीक्षा में 1/3 अंक नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। और परीक्षा में पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। और परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को अच्छे से पढ़ लेंगे।

Subject Questions Marks
General Awareness 10 10
General Science 10 10
General Arithmetic, General Intelligence, and Reasoning 10 10
Professional Aptitude 70 70
Total Marks 100 100

Railway Paramedical Staff Syllabus 2024 In Hindi

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा 2024 का सिलेबस 04 सब्जेक्ट है। इनमें से कौन-कौन सब्जेक्ट है। और सब्जेक्ट में किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सभी की जानकारी नीचे दी गई टेबल में बताई गई है।

Mathematic General Intelligence, and Reasoning General Awareness General Science
  • ज्यामिति
  • कैलेंडर और घड़ी
  • सामान्य बुद्धि एवं तर्क
  • समय और दूरी
  • आयु गणना
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • समय और कार्य
  • प्राथमिक सांख्यिकी
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • बोडमास
  • संख्या प्रणाली
  • बीजगणित
  • वर्गमूल
  • अंक शास्त्र
  • भिन्न
  • त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति
  • अनुपात और अनुपात
  • लाभ और हानि
  • पाइप और टंकी
  • सामान्य जागरूकता
  • गणितीय सिद्धांत
  • वर्गीकरण, दिशा-निर्देश
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
  • जंपिंग
  • समानताएं और भेद
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • वेन डायग्राम
  • संख्या एवं वर्णमाला क्रम का समापन
  • उपमा
  • युक्ति वाक्य
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • कथन – तर्क और धारणाएं इत्यादि।
  • भारतीय भूगोल
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
  • भारतीय राजव्यवस्था और संविधान
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • खेल
  • सामान्य विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • करेंट अफेयर्स अथवा समसामयिक घटनाएं
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान 10वीं स्तर पाठ्यक्रम के आधार पर
  • देश की संस्कृति एवं इतिहास तथा स्वतंत्रता संग्राम
  • जीव विज्ञान
  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 Selection Process

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ता है। जो नीचे इस प्रकार बताया गया है।

Written Exam
Skill Test/Interview
Document Verification
Medical Test

Railway Paramedical Staff Vacancy 2024 मे आवेदन कैसे करें

Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024: रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के मेरे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन करना होगा।

Step 1: सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।

Step 2: रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024′ पर क्लिक करें और उस पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।

Step 4: RRB Paramedical Staff Online Apply फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।

Step 5: और सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।

Step 6: दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

Step 7: आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद Submit करें।

Step 8: और अंत में RRB Paramedical Staff Application Form का Print out निकाल कर रख लें।

Important Links

Home Page Click here
RRB Paramedical Staff Short Notice PDF Click here
Candidate RRB Paramedical Staff Apply Online Click here
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions

Q. आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

Ans. आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए योग्यता उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। और इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई टेबल में बताए गई है।

Post Educational Qualification
Dietician B.SC (Science) with PG Diploma in Dietetics (1 year) + 3 months internship OR B.SC Home Science + M.SC Home Science (Food and Nutrition)
Staff Nurse B.SC Nursing OR Certificate as Registered Nurse and Midwife with 3 years course in General Nursing and Midwifery
Dental Hygienist Degree in Science (Biology) OR Diploma/Certificate Course (2 years) in Dental Hygiene + 2 years experience as Dentist
Dialysis Technician B.SC with diploma in Haemodialysis + 2 years experience
Extension Educator Graduation in Social Work/Sociology/Community  Education + 2 years diploma in Health  Education
Optometrist B.SC in Optometry OR Diploma in Ophthalmic Technician (3 to 4 years) + Council registration
Perfusionist B.SC with Diploma in Perfusion Technology OR B.SC + 3 years experience as Cardiopulmonary Pump Technician
Physiotherapist Bachelor’s Degree in Physiotherapy + 2 years practical experience in Physiotherapy from a Government/Private Hospital with at least one hundred beds
Radiographer 12th with Physics and Chemistry OR Diploma in Radiography/X-Ray Technician (2 years) OR Science graduates with Diploma in Radiography (preferred)
Speech Therapist B.SC in Speech Therapy + 2 years experience OR Diploma in Speech Therapy (2 years) + 3 years experience
ECG Technician 12th/Graduation in Science + Certificate/Diploma in ECG Laboratory Technology (1 to 2 years) + 1 year experience
Lady Health Visitor B.SC in Nursing OR Certificate in Lady Health Visitor (1 year) with 1 year experience
Lab Assistant Grade II 12th with Science (Physics and Chemistry) OR Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT)
Pharmacist Grade III 12th in Science OR Diploma in Pharmacy OR Bachelor in Pharmacy (B.Pharma)
Health and Malaria Inspector Grade III B.SC in Medical Technology (Laboratory) OR Equivalent OR B.Sc in Biochemistry/Microbiology/Life Science (Non-Medical) + Diploma in Medical Lab Technology (DMLT)

Q. आरआरबी पैरामेडिकल का फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है?

Ans.आरआरबी पैरामेडिकल का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार पैसा पैसा लगता है। जो नीचे बताया गया है।
Category  Amount 
General / Other Backward Class ₹500
SC / ST / Ex-Servicemen / PWBDS / Female / Transgender / Minorities / Economically Backward Class ₹250

Q. आरआरबी पैरामेडिकल की सैलरी कितनी होती है?

Ans. आरआरबी पैरामेडिकल की सैलरी 19900 रूपये से अधिकतम 44900 रूपये तक होती है।

Q. आरआरबी  पैरामेडिकल में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

Ans.आरआरबी  पैरामेडिकल में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 100 नंबर में से न्यूनतम 80 नंबर से अधिक होने चाहिए।

Q. आरआरबी पैरामेडिकल एग्जाम कितने मार्क्स का होता है?

Ans.आरआरबी पैरामेडिकल एग्जाम 100 मार्क्स का होता है।
Q.पैरामेडिकल एग्जाम क्या है?
Ans.पैरामेडिकल एग्जाम वह परीक्षा है जो विभिन्न स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जो चिकित्सा क्षेत्र में सहायक सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक होते हैं। पैरामेडिकल स्टाफ में नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, और अन्य चिकित्सा सहायक शामिल होते हैं।
Q.पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी है?
Ans.पैरामेडिकल कोर्स की फीस 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये के बीच होती है।
Q. 12वीं के बाद कौन सा पैरामेडिकल कोर्स सबसे अच्छा है?
Ans.12वीं के बाद छात्रों के लिए सबसे बेहतर पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित है।
जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी(GNM)
बैचलर ऑफ साइंस (BSC)
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
बैचलर ऑफ साइंस (BSC)
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (MLT)
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT)
डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (OTT)
डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ साइंस (BSC)
Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024 Raliway Paramedical Staff Vacancy 2024

Leave a Comment