RRC ER Raliway Bharti 2024 | 24 दिसंबर 2024 से आरआरसी ईआर रेलवे भर्ती की 3115 पदों पर आवेदन शुरू

RRC ER Raliway Bharti 2024 

24 दिसंबर 2024 से आरआरसी ईआर रेलवे भर्ती की 3115 पदों पर आवेदन शुरू

RRC ER Raliway Bharti 2024: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको रेलवे के आरआरसी ईआर के पदों के बारे में बताने वाले हैं। आज 10 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन 3115 पदों पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार रेलवे भर्ती का इंतजार कई महीनो से कर रहे थे उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का एक सुनहरा मौका है। उम्मीदवार 24 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 23 अक्टूबर 2024 से पहले ही आवेदन कर लें, ताकि सर्वर डाउन होने की समस्या का सामना न करना पड़े।

RRC ER Raliway Bharti 2024
RRC ER Raliway Bharti 2024 subhinfo.com

RRC ER Raliway Bharti 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। RRC ER पदों पर आवेदकों का चयन केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 62000 रूपये से 240000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है।

RRC ER Raliway Bharti 2024  से जुड़ी संबंधीत जानकारी जैसे में आयु सीमा, आवेदन शुल्क,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने का प्रोसेस इन सभी की जानकारी इसी आर्टिकल में आप सभी को बताई जाएगी। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि इस भर्ती की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया का प्रक्रिया शुरू करेंगे। अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार से समस्या आ रही है तो आप मुझे Comment के जरिए से बता सकते हैं।

RRC ER Raliway Bharti 2024 Notification

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर 10 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन 3115 पदों पर जारी किया गया है। जिसमें देशभर के योग्य उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, क्योंकि इसमें चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा शामिल नहीं है।

RRC ER Raliway Bharti 2024
RRC ER Raliway Bharti 2024 subhinfo.com

RRC ER Raliway Bharti 2024 पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों का केवल दसवीं पास होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन ₹62,000 से ₹2,40,000 तक मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना या वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं।

RRC ER Raliway Bharti 2024 Short Information

संगठन का नाम Railway Recruitment Cell (RRC), Eastern Railway (ER), Kolkata
पद का नाम Apprentice
पदों की संख्या 3115पद
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन करने की तिथि 24 सितंबर 2024
अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024
नौकरी का स्थान पूर्वी रेलवे (ईआर) जोन
वेतन Rs.62,000- 2,40,000/-
Official Website https://bpsc.bih.nic.in/

RRC ER Raliway Bharti 2024 Post Details

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती का नोटिफिकेशन 3115 पदों पर जारी कर दिया गया है। जिस्म की नीचे दिए गए टेबल में 3115 पदों की जानकारी विस्तार रूप से बताया गया है।

Division/Workshop Vacancies
Howrah Division 659
Liluah Workshop 612
Sealdah Division 440
Kanchrapara Workshop 187
Malda Division 138
Asansol Division 412
Jamalpur Workshop 667
Total 3115

RRC ER Raliway Bharti 2024 Application Fees

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए ₹100 निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी (विकलांग), और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। जिन उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, वो ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। जैसे में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Category Application Fees
General/ OBC/ EWS Rs.100/-
SC/ ST/Females Rs.00/-

RRC ER Raliway Bharti 2024 Age Limit

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती में 10वीं पास पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक रखी गई है  इसमें आयु की गणना 23 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकारी के नियमो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

पद का नाम न्यूनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा
Apprentice 15 वर्ष 24 वर्ष

RRC ER Raliway Bharti 2024 Selection Process

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज़ सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

RRC ER Raliway Bharti 2024 Important Document

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए। तभी आप RRC ER Raliway Bharti का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
RRC ER Raliway Bharti 2024
RRC ER Raliway Bharti 2024 subhinfo.com

How To Apply RRC ER Raliway Bharti 2024

RRC ER Raliway Bharti 2024: रेलवे आरआरसी ईआर भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेपों को फॉलो करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आपको आवेदन फॉर्म भरने में कहीं भी दिक्कत आ रही है तो आप मुझे Telegram Group में मैसेज कर सकते हैं। हम कोशिश करेगी कि आपकी सहायता जल्द से जल्द कर दें।

  • सबसे पहले आपको RRC ER की Official Website पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर RRC ER Raliway Bharti 2024 पर क्लिक करें।
  • नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए New Registration पर क्लिक करें, पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी के साथ OTP Verification करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद जिन उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क लग रहा है, वो उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • और अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
  • और आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Important Links

Home Page Click here
PDF Download  Click here
Apply Online 23 अक्टूबर 2024
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions 

Q. आरआरबी आवेदन 2024 की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. आरआरबी आवेदन 2024 की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक की गई है।

Q. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर 2024 मे आवेदन कैसे करें?

Ans. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर 2024 मे आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेपों तो फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको RRC ER की Official Website पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर RRC ER Raliway Bharti 2024 पर क्लिक करें।
  • नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करने के लिए New Registration पर क्लिक करें, पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी के साथ OTP Verification करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद जिन उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क लग रहा है, वो उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • और अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।

Q. 2024 में रेलवे का फॉर्म कब आएगा?

Ans. 2024 में रेलवे का फॉर्म 24 सितंबर 2024 से आवेदन शुरू हो जाएगा

Q. रेलवे भर्ती की डेट कब तक है?
Ans. रेलवे भर्ती की डेट 23 अक्टूबर 2024 तक है।

Q. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर 2024 के लिए योग्यता क्या है?

Ans. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर 2024 के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

Q. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर की सैलरी कितनी होती है?

Ans. आरआरबी टीसी आरआरसी ईआर की सैलरी उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम 62,000 रूपये से अधिकतम 2,40,000 रूपये तक का मासिक वेतन दिया जा सकता है।

Leave a Comment