Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 | जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 3247 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द ही शुरू करें

Jail Warder Matron Bharti 2024

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25

जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 3200 से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द ही शुरू करें

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के कारागार विभाग में ग्रुप A, B और C के 3200 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, और जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।

Jail Warder Matron Bharti 2024
Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 subhinfo.com

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। अधिसूचना जारी होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करके आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे। ताकि आवेदन करने में आपको किसी भी प्रकार से समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

जाने इस आर्टिकल के फायदे

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Short Information

संगठन का नाम
Delhi Subordinate Service Selection Board ( DSSSB)
पद का नाम Warder Matron
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
नौकरी का स्थान दिल्ली
वेतन Rs.21,700- 69,100/- (Pay Matrix Level-3)
Official Website https://dsssbonline.nic.in/Default.aspx

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Post Details

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। जिसमें की 3200 से अधिक पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसका पदों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।

पद का नाम कुल पदों की संख्या
सुपरीटेंडेंट 01
Assistant सुपरीटेंडेंट 308
Dy सुपरीटेंडेंट ग्रेड 1 14
Dy सुपरीटेंडेंट ग्रेड 2 31
हेड वार्डर 959
हेड मैट्रोन 40
मैट्रोन 70
वार्डर 1760
सेक्शन ऑफिसर 04
Assistant सेक्शन ऑफिसर 02
जूनियर असिस्टेंट 11
सीनियर असिस्टेंट 03
Assistant AO 02
स्टाफ कार ड्राइवर 42

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Application Fees

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन ₹100 रखा गया है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य सभी श्रेणियां के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। जिन में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क लग रहा है वो उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करेंगे, जैसे में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग और यूपीआई से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Qualification

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) जल्द ही कारागार विभाग में ग्रुप A, B, और C के कुल 3247 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 12वीं कक्षा पास होने से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तक होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा और अनुभव भी अनिवार्य होगा।

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Age Limit

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। और आयु की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद उसे ध्यान से पढ़ना आवश्यक होगा।

Jail Warder Matron Physical Details

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 2024 के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) की जानकारी नीचे दिए गए टेबल में विस्तार रूप से बताया गया है।

Warder Matron Physical Standard Test

Event Male/Female
Chest 81 cm + 5 cm Expand / NA
Height 170 cm / 157 cm

Warder Matron Physical Eligibility Test

Event Male/Female
Race 1600m in 6 min /800m in 4 min
High Jump 3 Feet 9 inches /3 Feet
Long Jump 13 Feet / 9 Feet

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Selection Process

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • इंटरव्यू

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Syallbus & Marks

Exam Subject Questions Marks
General Hindi 40 40
General English 40 40
General Awareness 40 40
Arithmetical & Numerical Ability 40 40
General Intelligence & Reasoning 40 40

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Important Document

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 2024 में आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं/12वीं का मार्कशीट
  • जाति प्रमाण आयु में छूट के लिए
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 Salary

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के अनुसार मासिक वेतन ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह प्रदान किया जाएगा।

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25 में आवेदन कैसे करें?

Delhi Jail Warder Matron Bharti 2024-25: जेल वार्डन मैट्रन भर्ती में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेपों को उम्मीदवार पढ़कर आवेदन करेंगे।

  • सबसे पहले दिल्ली जेल वार्डर मैट्रन भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Click for New Registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • वापस डैशबोर्ड पर आकर Click to Sign In पर क्लिक करें और जन्म तिथि, 10वीं रोल नंबर, पासिंग ईयर, रजिस्ट्रेशन के समय बनाए गए पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Sign In” पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • और अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क के भुगतान करके सबमिट कर देना है।
  • और अंत में आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना है।

Important Links

Home Page Click here
 Notification Pdf Coming Soon
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions

Q.बिहार में वार्डर का वेतन क्या है?

Ans.  बिहार में वार्डर का वेतन ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होती है।