Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 | झारखंड में होमगार्ड के 1614 पदों पर भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 

झारखंड में होमगार्ड के 1614 पदों पर भर्ती शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: झारखंड में रहने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए 2025 में राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 1614 पदों पर होमगार्ड की भर्ती निकाली गई है। जिसमें की उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता 7वीं से लेकर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है, जो भी महिला और पुरुष बेरोजगार है, उनके लिए सुनहरा मौका है। 15 जून 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। और 30 जून 2025 तक आवेदन करने की अंतिम प्रक्रिया की जाएगी।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 में महिला और पुरुष दोनों के लिए है। चलिए जानते हैं, कि झारखंड होमगार्ड भर्ती में कौन-कौन उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और पात्रता इत्यादि के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के नीचे विस्तार रूप से बताने वाले हैं। इसलिए आप सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 Overview

Post Name Jharkhand Home Guard Vacancy 2025
State Jharkhand
Post Name Home Guard
 No. of Post 1614
Eligible 7th & 10th Pass Candidate
Job Location Ranchi, Jharkhand
Apply Mode Online
Online Apply Date 15 June 2025
Exam Date 30 June 2025
Official Website https://jssc.jharkhand.gov.in/

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 Notification

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, राँची द्वारा राँची जिले के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1614 पदों पर गृह रक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पदों का वितरण विभिन्न ब्लॉकों के आधार पर किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिससे वे सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें।

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 Post Details

ग्रामीण गृह रक्षक (Total: 1276 पद)

प्रखंड का नाम पद संख्या
कांके 75
रतू 34
चान्हो 44
माण्डर 38
लापुंग 38
बुढ़मू 75
बेड़ो 21
नामकुम 82
अनगड़ा 93
सिल्ली 88
खलारी 110
नगड़ी 110
इटकी 107
रहे 52
बुंडू 84
सोनाहातू 88
तमाड़ 78
ओरमांझी 59
कुल 1276

शहरी गृह रक्षक (Total: 338 पद)

श्रेणी पद संख्या
पुरुष 169
महिला 169
कुल 338

Age Limit-आयु सीमा

श्रेणी आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा  19 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा   40 वर्ष 

Application Fees-आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी ₹200
SC / ST / सभी वर्ग की महिलाएं  ₹200
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन

शारीरिक परीक्षा की जानकारी

मानदंड पुरुष महिला
लंबाई 162 cm (GEN/OBC/BC), 157 cm (SC/ST) 148 cm सभी वर्ग
छाती 79 cm (GEN/OBC/BC), 76 cm (SC/ST) लागू नहीं

फिजिकल टेस्ट (गैर-तकनीकी पदों के लिए)

परीक्षण पुरुष महिला
दौड़ (1 मील) 5 मिनट – 20 अंक, 6 मिनट तक – 10 अंक 8 मिनट – 20 अंक, 10 मिनट तक – 10 अंक
ऊँची कूद न्यूनतम 4 फीट – 5 अंक न्यूनतम 3 फीट – 5 अंक
लंबी कूद न्यूनतम 12 फीट – 5 अंक न्यूनतम 9 फीट – 5 अंक
शॉटपुट 16 पोंड – न्यूनतम 16 फीट 10 पोंड – न्यूनतम 10 फीट

तकनीकी शहरी गृह रक्षक के लिए फिजिकल टेस्ट

जांच पुरुष महिला
दौड़ (1 मील) 6 मिनट या पहले – 20 अंक
6 से 8 मिनट – 10 अंक
8 मिनट या पहले – 20 अंक
8 से 12 मिनट – 10 अंक
ऊँची कूद न्यूनतम 3.5 फीट – 5 अंक न्यूनतम 2.5 फीट – 5 अंक
लम्बी कूद न्यूनतम 9 फीट – 5 अंक न्यूनतम 6 फीट – 5 अंक
शॉट पुट 16 पौंड वजन – न्यूनतम 12 फीट 10 पौंड वजन – न्यूनतम 8 फीट

Selection Process- चयन प्रक्रिया

  • Physical Test
  • Document Verification
  • Merit List

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें?

Jharkhand Home Guard Vacancy 2025: Jharkhand Home Guard में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीकों को पढ़कर आवेदन करें। अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार से समस्या आ रही है तो आप मुझे Comment के जरिए से अपनी समस्या को बता सकते हैं। हम आपकी समस्या का समाधान जल्द ही करेंगे।

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर “Home Guard भर्ती 2025” या “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरनी होती है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और निवास प्रमाण सही-सही भरें।
  • फिर उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे में जाति प्रमाण पत्र सिग्नेचर आय प्रमाण पत्र इत्यादि को अपलोड करें।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट करें।
  • आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख ले।

    Important Links

    Home Page Click here
    Apply Online  15th June 2025
    Direct Link To Download Short Notice
    Download Online
    Official Website Click here
    Whatsapp Group Click here
    Telegram Group Click here

Leave a Comment