PM RPF Scholarship 2024-25 | पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना 2024-25

PM RPF Scholarship 2024-25

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना 2024-25

PM RPF Scholarship 2024-25: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल स्कॉलरशिप योजना (PM RPF Scholarship Scheme) के तहत सरकार हर महीने 3000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। इस योजना की घोषणा केंद्रीय सरकार द्वारा 15 अगस्त 2005 को की गई थी, और शैक्षणिक वर्ष 2008-09 से रेलवे सुरक्षा बल के लिए इसे नियमित रूप से लागू किया गया है।

पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य सभी युवाओं को उच्च तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के पात्र लाभार्थियों में भूतपूर्व अथवा सेवारत RPF/RPSF कर्मियों और राजपत्रित अधिकारियों से निम्नतम स्तर के कर्मचारियों की विधवा महिलाओं के आश्रित बच्चे शामिल हैं।

PM RPF Scholarship 2024-25
PM RPF Scholarship 2024-25 subhinfo.com

PM RPF Scholarship 2024-25 योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 150 छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें से 75 छात्रवृत्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होती हैं। पीएम आरपीएफ स्कॉलरशिप योजना 2025 में लाभार्थियों को योग्यता अनुसार प्रतिमाह न्यूनतम 2500 रूपये से अधिकतम 3000 रूपये छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की शुरूआत के लिए नई श्रेणी के अंतर्गत चयनित सभी नए आवेदकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

PM RPF Scholarship 2024-25 मे छात्रवृत्ति राशि का भुगतान प्रत्येक वर्ष योग्यता क्रम के अनुसार महानिदेशक अथवा आरपीएफ के अनुमोदन के बाद किया जाएगा। और इस योजना के अधिक जानकारी जैसे में योजना का फायदा, पात्रता, मासिक वेतन पदों का डिटेल इन सभी की जानकारी आज हम इस के अंत तक में ही बता देंगे। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप मेरे साथ कल के पूरा अंत तक पर है ताकि आपको इस योजना की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो जाएंगी।

इन्हें भी पढ़ें:-New Image

PM RPF Scholarship 2024-25 Short Information

संगठन का नाम
Ministry of Railways, Government of India
योजना का नाम PM RPF Scholarship
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
छात्रवृत्ति राशि Rs.2500- 3000/-
छात्रवृत्ति सक्रिय पूरे भारत में
फायदा वित्तीय सहायता

PM RPF Scholarship 2024-25 Benefit Amount

PM RPF Scholarship 2024-25: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल स्कॉलरशिप योजना 2025 के तहत लाभार्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रति माह न्यूनतम 2500 रुपये से अधिकतम 3000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना में चयनित सभी नए आवेदकों को योजना की शुरुआत के लिए माननीय प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत पत्र भी प्रदान किया जाएगा। आरपीएफ छात्रवृत्ति राशि का भुगतान हर वर्ष योग्यता क्रम के अनुसार महानिदेशक या आरपीएफ के अनुमोदन के बाद किया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

RPSF Benefit Distribution

PM RPF Scholarship 2024-25: भारत के क्षेत्रीय रेलवे और आरपीएसएफ के बीच छात्रवृत्ति लाभ राशि का वितरण निम्नानुसार किया जाएगा।

क्रमांक संगठन कोटा (छात्रवृत्तियां)
1 CR+KRCL 10
2 ECoR 06
3 ECR 08
4 ER 16
5 NCR+CORE 06
6 NER 06
7 NFR 08
8 NR+JR RPF Academy + RDSO 16
9 NWR+Construction 04
10 SCR 06
11 SECR 04
12 SER 10
13 SR+ICF 10
14 SWR 04
15 WCR 04
16 WR 10
17 RPSF 22
18 कुल 150

PM RPF Scholarship 2024-25 पीएम छात्रवृत्ति राशि 2024 (लाभ राशि) 

PM RPF Scholarship 2024-25: पीएम छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के अंतर्गत छात्रों को उनकी पाठ्यक्रम की अवधि के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो अधिकतम 5 वर्षों तक की हो सकती है। इस योजना के तहत छात्राओं को प्रति माह ₹3000 और छात्रों को प्रति माह ₹2500 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

PM RPF Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria

PM RPF Scholarship 2024-25: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल (PM RPF) स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं।

  • प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल का स्कॉलरशिप लेने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 60% अंकों के साथ 12th उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पीएम सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ प्रत्येक परिवार में केवल दो वार्डों को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत AISHE रेगुलेशन वाले संस्थान, विश्वविद्यालय और कॉलेज ही पर्मिसिबल अथवा पात्र होंगे।
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PMSS) का लाभ केवल पात्र अभ्यर्थियों को एक कोर्स पूरा करने तक ही दिया जाएगा। एक ही लाभार्थी दो कोर्स के लिए PMSS 2025 का लाभ नहीं उठा सकेगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत AISHE रेगुलेशन वाले संस्थान, विश्वविद्यालय और कॉलेज ही पर्मिसिबल अथवा पात्र होंगे।

PM RPF Scholarship 2024-25 Document

PM RPF Scholarship 2024-25: पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति 2024-25 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास फ्रेश रजिस्ट्रेशन अथवा रिन्यूअल रजिस्ट्रेशन की स्थिति में निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • For Fresh Applicant PMSS
    कैटेगरी IV के लिए सेवारत कार्मिकों के संबंधित कार्यालयों द्वारा जारी किए गए सेवा प्रमाण पत्र, (As per Annexure II)
    कैटेगरी I, II और III के लिए पीपीओ, डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या बुक
    पिछली कक्षा या कोर्स अर्थात 10+2/डिप्लोमा/स्नातक जो भी हो उसकी मार्कशीट/ग्रेड कार्ड
    आधार कार्ड
    बैंक खाता डायरी
    पासपोर्ट आकार की फोटो
    मोबाइल नंबर
    ईमेल आईडी
    हस्ताक्षर
    For Renewal Applicants PMSS
    कैटेगरी IV के लिए सेवारत कार्मिकों के संबंध में कार्यालयों द्वारा जारी किए गए नवीनतम सेवा प्रमाणपत्र, (As per Annexure II)
    पिछली कक्षा अथवा कोर्स की मार्कशीट/स्कोरकार्ड
    अथवा आवश्यकता होने पर अगली कक्षा में ग्रेडेशन का प्रमाण पत्र इत्यादि।

PM RPF Scholarship 2024-25 Eligible Courses

PM RPF Scholarship 2024-25: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल (PM RPF) स्कॉलरशिप 2024-25  के तहत निम्नलिखित कोर्सेज पात्र माने गए हैं। जो नीचे पूरी डिटेल में बताया गया है।

  • इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी
  • बी.टेक (B.Tech)
  • बी.ई (B.E)
  • एम.टेक (M.Tech)
  • एम.ई (M.E)
  • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
  • प्रबंधन
  • एमबीए (MBA)
  • बीबीए (BBA)
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन:
  • एमसीए (MCA)
  • बीसीए (BCA)
  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान
  • एमबीबीएस (MBBS)
  • बीडीएस (BDS)
  • बी.फार्मा (B.Pharma)
  • एम.फार्मा (M.Pharma)
  • बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
  • एमएससी नर्सिंग (M.Sc Nursing)
  • साइंस
  • बीएससी (B.Sc)
  • एमएससी (M.Sc)
  • कानून
  • एलएलबी (LLB)
  • एलएलएम (LLM)
  • वाणिज्य और लेखा
  • बी.कॉम (B.Com)
  • एम.कॉम (M.Com)
  • कला और मानविकी
  • बीए (B.A)
  • एमए (M.A)
  • विविध
  • बी.आर्क (B.Arch)
  • होटल मैनेजमेंट कोर्स

How To Apply Online For PM RPF Scholarship 2025

PM RPF Scholarship 2024-25: प्रधानमंत्री रेलवे सुरक्षा बल ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को पढ़कर उन्हें पालन करके आवेदन प्रक्रिया खुद से भी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑफिशियल पोर्टल scholarships.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज में थ्री लाइन पर क्लिक करके “Student” सेक्शन के अन्तर्गत “Apply for Scholarship” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Register Yourself” बटन पर क्लिक करके “Continue” पर क्लिक करें।
  • अब आई एग्री बॉक्स पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें, फिर Moblie no, OTP और captcha code दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद EKYC के लिए आवश्यक जानकारी अथवा दस्तावेज अपलोड करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • वापस लॉगिन पेज पर जाकर Registration no, Password और captcha code दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद Application Formपर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद आवश्यकता अनुसार जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • और उसके बाद Final Submit विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Important Links

Home Page Click here
Candidate Registration Click here
Candidate Apply Online Click here
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions

Q.2024 में पीएम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans.पीएम छात्रवृत्ति मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को पढ़कर उन्हें पालन करके आवेदन प्रक्रिया खुद से भी कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ऑफिशियल पोर्टल scholarships.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज में थ्री लाइन पर क्लिक करके “Student” सेक्शन के अन्तर्गत Apply for Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Register Yourself” बटन पर क्लिक करके “Continue” पर क्लिक करें।
  • अब आई एग्री बॉक्स पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें, फिर Moblie no, OTP और captcha code दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद EKYC के लिए आवश्यक जानकारी अथवा दस्तावेज अपलोड करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • वापस लॉगिन पेज पर जाकर Registration no, Password और captcha code दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद Application Formपर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद आवश्यकता अनुसार जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • और उसके बाद Final Submit विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Q. पीएमएसएसएस छात्रवृत्ति 2024 के लिए कौन पात्र है?

Ans.पीएमएसएसएस छात्रवृत्ति 2024 के पात्र भारतीय नागरिक हैं।

Q. 3000 रुपये की छात्रवृत्ति क्या है?

 Ans. ₹3000 की छात्रवृत्ति आमतौर पर एक वित्तीय सहायता है जो छात्र को उनकी पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने के लिए दी जाती है। यह राशि छात्रों को किताबों, शैक्षणिक सामग्री, या अन्य शिक्षा से संबंधित खर्चों के लिए मदद कर सकती है।

Q.2024 में प्रधानमंत्री की नई योजना क्या है?

Ans. 2024 में प्रधानमंत्री की ऐसे बहुत सारी योजना है। आज हम आपको पांच योजना के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत फायदे मिलेंगे।

  1. UP Free Laptop Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को डिजिटल कौशल सिखाना है।

  2. बिहार हरी खाद योजना 2024: बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत किसानों को मूंग और ढैंचा की खेती के लिए बीज पर अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  3. मां वाउचर योजना: राजस्थान में लागू की गई इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जाती है। यह योजना मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है।
  4. नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024-2025: गुजरात सरकार की यह योजना कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय चुनने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके तहत छात्राओं को 2 वर्षों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  5. Chaff Cutter Subsidy Scheme 2024: राजस्थान सरकार की यह योजना किसानों को चारा काटने वाली मशीन पर 60% तक की सब्सिडी प्रदान करती है।

Leave a Comment