SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi | एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न की PDF, यहां से डाउनलोड करें

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi 

एसएससी एमटीएस हवलदार सिलेबस एग्जाम पैटर्न की PDF, यहां से डाउनलोड करें

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: नमस्कार साथियों आज हम आपको SSC MTS और Havaldar की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताने वाला हूं। SSC MTS Havaldar Exam 2024 में पास होने के लिएउम्मीदवारों को कैटिगरीयों के अनुसार Session-I और Session-II में न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित किए गए है।

जिसके मुताबिक SSC MTS Minimum Passing Marks दोनों पेपर में जनरल केटेगरी के लिए 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 25%, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी सहित अन्य सभी केटेगरी के लिए 20% रखे गए हैं। निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आगे के चरणों में शामिल हो सकेंगे। जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है वह कर्मचारी चयन आयोग के Official Website पर जाकर SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi
SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi subhinfo.com

SSC MTS और Havaldar न्यू सिलेबस एग्जाम पैटर्न के बारे में, एसएससी की यह परीक्षा 2 सत्र में होगी दोनों के पेपर एक ही दिन होंगे। दोनों सत्र के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा। एक सत्र समाप्त होने के तुरन्त बाद ही शुरू कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को SSC MTS Havaldar की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं वो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे। जिससे आपको सटीक जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ताकि आप SSC MTS Havaldar की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi Short Information

संस्था का नाम कर्मचारी चयन आयोग
पद का नाम Multi Tasking Staff (Non-Technical) MTS, Havaldar
चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I), शारीरिक दक्षता (केवल हवलदार), दस्तावेज सत्यापन
नेगेटिव मार्किंग होती है भाग 1- कोई नकारात्मक अंकन नहीं.
भाग 2- इसमें 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
प्रश्न की संख्या(सत्र-I) 40
प्रश्न की संख्या(सत्र-II) 50
परीक्षा का तरीका Online (CBT)
श्रेणी सिलेबस
Official Website https://ssc.nic.in/

SSC MTS Havaldar Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: SSC MTS Havaldar की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को बता देते हैं की परीक्षा का आयोजन दो चरणों में की जाती है। जिसमें SSC की तरफ से 2 परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नीचे दिए गए लाइन में आप सभी उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी इसी लाइन को पढ़कर मिल जाएंगी।

  • SSC की तरफ से MTS की परीक्षा का आयोजन 2 परीक्षा (CBT) 2 के आधार पर किया जाता है। जिसमें Tier- I और Tier- II शामिल होते है।
  • Tier- I में परीक्षा देते समय अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है, तो गलत उत्तर होने पर किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • लेकिन Tier- II में परीक्षा देते समय अगर कोई प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है, तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाता है।
  • अगर कोई अभ्यर्थी Tier- I की परीक्षा देता है और Tier- II की परीक्षा नहीं देता है। तो इस स्तिथि में उम्मीदवार को आयोगय घोषित कर दिया जाता है। चाहे अभ्यर्थी Tier- I की परीक्षा में पास भी हो जाए। तब भी उस अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से आयोगय घोषित कर दिया जाता है।

SSC MTS Exam Pattern In Hindi

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: SSC (कर्मचारी चयन आयोग) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। ये दोनों सत्र एक ही दिन में आयोजित होते हैं उम्मीदवारों को सत्र-I पूरा करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा, 45 मिनट पूरा होने पर, सत्र-I अपने आप बंद हो जाएगा। सत्र-I पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II शुरू हो जाएगा। सत्र-II का पेपर भी 45 मिनट का होगा और 45 मिनट का समय पूरा होने के तुरंत बाद, सत्र-II भी समाप्त हो जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।

SSC MTS Havaldar Paper 1 Exam Pattern

Subject Question Marks Time
Numerical & Mathematical Ability 20 60 45 minutes
Reasoning Ability &  Problem-Solving 20 60 45 minutes
Total 40 120 90 minutes

SSC MTS Havaldar Session 2 Exam Pattern

Subject Question Marks Time
General Awareness 25 75 45 minutes
English Language & Comprehension 25 75 45 minutes
Total 50 150 45 minutes

SSC Havaldar PET/PST Exam 2024

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: एसएससी एमटीएस में हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड निम्नलिखित है ।

शारीरिक दक्षता पुरुष महिला
वाकिंग (दौड़) 1600 मीटर 15 मिनट में 1 किलोमीटर 20 मिनट में
लंबाई पुरुष – 157.5 सेमी महिला – 152 सेमी
चेस्ट (छाती) केवल पुरुष – 81-86 सेमी NA

SSC MTS Havaldar पद पर चयनित होने पर क्या सैलेरी मिलती है?

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi:  SSC की तरफ से हर साल निकले गए Group-C के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 7वें लेवल के आधार पर 18,000/- से लेकर 22,000/- रुपये तक की सैलेरी दी जाती है। और साथ ही सरकार की तरफ से सरकारी भत्ता चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग से दी जाती है। सरकारी भत्ता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल में बताया गया है।

घटक राशि
प्रारंभिक मूल वेतन ₹18,000 – 22,000
महंगाई भत्ता (DA) निर्धारित प्रतिशत
गृह किराया भत्ता (HRA) पोस्टिंग स्थान पर निर्भर
यात्रा भत्ता (TA) नियमानुसार
अन्य भत्ते विभिन्न मापदंडों पर निर्भर

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 कीसत्र 1 और सत्र 2 की जानकारी नीचे दी गई है। उम्मीदवार सिलेबस की जानकारी को पढ़कर अच्छे से तैयारी करेंगे।

SSC MTS Havaldar Session 1 Syllabus

1. संख्यात्मक और गणितीय क्षमता

  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्र और परिधि
  • दूरी और समय
  • रेखाएं और कोण
  • सरल रेखांकन
  • डेटा की व्याख्या
  • वर्ग और वर्गमूल
  • पूर्णांक
  • पूर्ण संख्या
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • दशमलव और अंश
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • बोडमास
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय
  • प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात

2. तर्क क्षमता और समस्या समाधान

  • निर्देशों का पालन
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • सादृश्य
  • अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज
  • समानताएं और अंतर
  • जंबलिंग
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्क
  • कैलेंडर और घड़ी
  • आयु गणना

SSC MTS Havaldar Session 2 Syllabus

 1. General Awareness(सामान्य ज्ञान)

  • परीक्षण का व्यापक कवरेज
  • सामाजिक अध्ययन
  • इतिहास
  • भूगोल
  • कला और संस्कृति
  • नागरिक शास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन

2. अंग्रेजी भाषा और समझ

  • अंग्रेजी भाषा की मूल बातें
  • इसकी शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द

How To Download SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi

SSC MTS Havaldar Syallbus 2024 in hindi: एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • फिर उसके बाद For Candidates के विकल्प पर क्लिक करके Syallbus के Option पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको SSC Syllabus PDF दिखेंगे। इनमे से आप SSC MTS 2024-25 पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।

Important Links

HomePage Click here
SSC MTS Havaldar Syallbus Pdf Dowoload Click here
Official Website Click here
Whatsapp Group Click here
Telegram Group Click here

Frequently Asked Questions

Q.एमटीएस हवलदार का सिलेबस क्या है?

Ans.एमटीएस हवलदार का सिलेबस संख्यात्मक और गणितीय क्षमता, तर्क क्षमता और समस्या समाधान, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ है, इन सभी को डिटेल्स में जानने के लिए मेरे इस आर्टिकल के ऊपर में बताया गया है।

Q.एमटीएस 2024 का सिलेबस क्या है?

Ans.एमटीएस 2024 का सिलेबस तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता है, इन सभी को डिटेल्स में जानने के लिए मेरे इस आर्टिकल के ऊपर में बताया गया है।

Q.एसएससी MTS में न्यूनतम कटऑफ अंक कितने से पास होते हैं?

Ans. SSC MTS 2024 परीक्षा के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक इस प्रकार हो सकते हैं:

सामान्य (General/UR): 30%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 25%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 25%
अनुसूचित जाति (SC): 20%
अनुसूचित जनजाति (ST): 20%
पीडब्ल्यूडी (PWD): 20%

Q. एमटीएस का एग्जाम कब होगा 2024?

Ans. एमटीएस का एग्जाम  लगभग सितंबर से दिसंबर 2024 के बीच में हो जाती है।

Q.एमटीएस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans. एमटीएस परीक्षा में 4 सब्जेक्ट होते हैं।

Q. SSC MTS सैलरी कितनी है?

Ans. SSC MTS सैलरी हर महीने 7वें लेवल के आधार पर 18,000/- से लेकर 22,000/- रुपये तक मिलती है।

Q. MTS में क्या काम करना है?

Ans. SSC MTS में उम्मीदवारों को काम सफाई,चपरासी और माली इत्यादि के जितने छोटे काम होते हैं वो सभी करना पड़ता है।

 

Leave a Comment