SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 | बिहार में आयुष डॉक्टर बनने का मौका, 2619 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 

बिहार में आयुष डॉक्टर बनने का मौका, 2619 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025: जिन भी उम्मीदवारों को डॉक्टर की पढ़ाई करते हैं उन उम्मीदवारों के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा 2619 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो के आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा के संबंधित है।

इसका मतलब है कि आप BAMS, BHMS या BUMS से पढ़ाई कर चुके हैं, तो आप पर इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 26 मई 2025 से शुरू हो गई है। और 15 जून तक की जाएगी। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को संविदा के आधार पर PHC, CHC और APHC केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा।

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष पद्धतियों को मजबूती देना है। इससे बिहार के चिकित्सा ढांचे में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। आयुष चिकित्सक भर्ती की अधिक जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि निचे उपलब्ध कराई गई है, इन सभी की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप आवेदन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 Overview

Post Name AYUSH Doctor
Recruiting Authority State Health Society, Bihar
Posting Department Bihar Swasthya Vibhag
Total Vacancy 2619
Educational Qualification B.A.M.S / B.H.M.S / B.U.M.S
Job Category Medical Job
Job Type Contractual Job
Job Location Bihar
Registration Dates 26 May to 15th June 2025
Selection Process Computer-Based Test and DV
Salary Rs. 32000 Per Months
Official Website  https://shs.bihar.gov.in/

SHS Bihar AYUSH Doctor-Category Wise Vacancy Details

बिहार स्वास्थ्य विभाग राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (SHSB) ने आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक डॉक्टरों के लिए 2619 रिक्तियों की घोषणा की है। जिनमें से 1049 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दिया गया हैं, और अन्य रिक्तियों का वितरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Post Name UR EWS SC ST EBC BC WBC Total
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) 550 138 239 16 256 169 43 1411
आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक) 295 71 139 8 108 58 27 706
आयुष चिकित्सक (यूनानी) 204 50 95 07 67 61 18 502
Total 1049 259 277 184 431 135 284 2619

Application Fees

Category Fee Amount
UR / BC / EBC / EWS Rs.500/-
SC / ST / Women / PWD Rs.125/-
Mode of Payment Online

Age Limit-आयु सीमा

Category Min Age Max Age
UR / EWS (Male) 21 Years 37 Years
BC / EBC (Male & Female) 40 Years
UR / EWS (Female) 40 Years
SC / ST (Male & Female) 42 Years

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

Post Name Educational Qualification
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) BAMS डिग्री + इंटर्नशिप + राज्य परिषद में पंजीकरण
आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक) BHMS डिग्री + इंटर्नशिप + राज्य परिषद में पंजीकरण
आयुष चिकित्सक (यूनानी)  BUMS डिग्री + इंटर्नशिप + राज्य परिषद में पंजीकरण

Selection Process & Exam Pattern

AYUSH Doctor के लिए अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, और कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. जिसमे प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. परीक्षा में Negative Marking लागु होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे।

विवरण जानकारी
प्रश्नों की संख्या 100
कुल अंक 400
प्रश्नों के अंक 04
नेगेटिव मार्किंग 01
समय अवधि 2 घंटे
माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों

Important Document 

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025: ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

  • पासपोर्ट फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • आधार कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, स्नातक की मार्कशीट
  • इंटर्नशिप प्रमाण पत्र
  • मेडिकल काउंसिल पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) – यदि अभ्यर्थी पहले से किसी सरकारी/निजी संस्था में कार्यरत हैं।

SHS Bihar AYUSH डॉक्टर भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन पूरा कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए आवेदन लिंक नीचे तालिका में उपलब्ध है।

  • सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज से AYUSH MO (ADVT No. 05/2025): Online Apply लिंक पर क्लिक कर।
  • रजिस्ट्रेशन करें – नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फार्म को भरे और सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • और अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करें और प्रिंट और निकाल कर अपने पास रख ले।

    Important Links

    Home Page Click here
    PDF Dowonload Click here
    Apply Online  Click here
    Official Website Click here
    Whatsapp Group Click here
    Telegram Group Click here

Important Point:  चिकित्सक पद पर आयुष नियुक्ति पूरी तरह संविदा (Contract) के आधार पर की जाएगी। प्रारंभिक संविदा अवधि 11 माह की होगी। यदि नियुक्त अभ्यर्थी का कार्य प्रदर्शन संतोषजनक पाया जाता है, तो संविदा की अवधि को आवश्यकतानुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

Leave a Comment